आज के समय में बहुत से ऐसे बिजनेस है जिनसे लोगो ने शुरुआत में ही लाखो रुपया कमाया है और आज मैं आप लोगो को कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाला हु जिन्हे आप भी शुरू करके महीने का लाखों कमा सकते है। ऐसे बहुत से अच्छे बिजनेस है जो बहुत ज्यादा जल्दी बहुत ज्यादा पैसा बनाकर देते है, लेकिन आज मैं आप लोगो को उन बिजनेस के बारे में बताने वाला हु जिन्हे आप गर्मियों के महीने में शुरू करके अच्छा पैसा बना सकते है। मैने अपनी लिस्ट में गर्मियों में 5 सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस का जिक्र किया है और जो भी बिजनेस आपको इस आर्टिकल में बताए जाएंगे उन बिजनेस को आप गांव या शहर दोनों जगह पर कर सकते हो।
आइस्क्रीम का बिजनेस
आज हर कोई आइस्क्रीम का शौकीन है फिर चाहे वो बचा हो, जवान हो या फिर कोई बूढ़ा व्यक्ति हर कोई आइस्क्रीम खाना पसंद करता है ऐसे में अगर आप आइस्क्रीम का बिजनेस शुरू करते हो तो कम लागत में ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकते हो, क्योंकि इस बिजनेस में लगने वाली पूंजी से दो गुना ज्यादा का प्रॉफिट बनाया जा सकता है। इस बिजनेस के लिए ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत भी नही होती क्योंकि इस बिजनेस को अगर आप गर्मियों में किसी ऐसी जगह पर शुरू करते हो जहा पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, पार्क, ट्यूरिस्ट प्लेस या फिर वहा पर ज्यादा आबादी में लोग आते जाते हो तो आपका बिजनेस बिना मार्केटिंग भी अच्छा चलेगा।
जूस का बिजनेस
अगर आपके पास इतना पैसा है की आप कोई दुकान किराए पर लेकर उस में जूस बेचने का काम शुरू कर दे तो आपके लिए काफी प्रोफेटेबल साबित होगा, लेकिन अगर आप एक दुकान लेने में पूरी तरह सक्षम नही है तो दिक्कत वाली कोई बात नही है क्योंकि आप कम लागत में भी जूस बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हो। आज मैं आपसे उसी बारे में बात करूंगा। मेरे घर के सामने एक अंकल रहते है जो जूस की रेहड़ी लगाते है और दिन का 4 हजार से 6 हजार रुपए कमाते है तो अगर आप भी इस काम की शुरू करना चाहते हो तो शुरुआत में ही कम लागत में अच्छा पैसा बनना शुरू हो जाएगा और इसमें सीखने के लिए ज्यादा समय भी नही देना पड़ता 10 - 12 दिन की ट्रेनिंग से ही आप हर प्रकार का जूस अच्छे से बनाना सीख जाओगे।
बर्फ का बिजनेस
बर्फ बेचकर लोगो ने लाखो रुपए कमाए है और अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करके इससे पैसा कमाना चाहते हो तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है पैसा कमाने का क्योंकि इस बिजनेस की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम और इसी व्जय से आप भी इस बिजनेस को ग्रो कर सकते हो बस आपको ध्यान रखना होगा की आपके आस पास जितने भी शादी - समारोह वाले वेंकट हाल है उनमें जाकर संपर्क करना होगा क्योंकि शादियों में गर्मियों के टाइम बर्फ की बहुत खपत होती है।
ठंडे पानी का बिजनेस
पानी का एक प्लांट लगाकर, पानी को फिल्टर कर उसे बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा 50 हजार रुपए तक एक अच्छा आरओ आ जायेगा और प्लांट शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा जिसके चलते आपको पानी बेचने में कोई दिक्कत नही आयेगी। अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर देते हो तो मार्केटिंग के लिए आपको अपने गांव या शहर में दुकानों और घरों में जाकर अपने पानी के प्लांट के बारे में बताना होगा और उन्हें ओरो से कम रेट में पानी बेचना शुरू करना होगा ताकि वे लोग आपके वहा से पानी खरीद सके और इसके अलावा आप अपने वहा के लोकल अकबार में भी अपने पानी के प्लांट का विज्ञापन निकलवा सकते है।
लस्सी और दही का बिजनेस
अगर आपके पास गाय या भैंस है तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है और अगर ये सब नही है तो भी कोई दिक्कत वाली बात नही क्योंकि भले ही आपके पास गाय भैंस हो या ना हो फिर भी आप इस बिजनेस को कर सकते है तो आइए जानते है कैसे -
1) अगर आपके पास गाय भैंस है तो आपको यह बिजनेस करने में काफी आसानी होगी क्योंकि इसके बाद आप कहीं भी एक अच्छी जगह देखकर जहा पर फेक्ट्री एरिया हो क्योंकि वहा पर लंच में लोग खाना खाते वक्त लस्सी और दही को बड़े ही प्यार से खाते है और अगर आपके पास गाय भैंस है तो आप थोड़े कम रेट देकर भी अच्छा पैसा बना सकते है।
2) अगर आपके गाय भैंस नही है तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर पाओगे। आप किसी अच्छे से ब्रैंड की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हो या फिर अपनी खुद की दुकान करके उसमे अच्छी कंपनी का दूध, लस्सी, दही, पनीर और भी बहुत कुछ है जो आप अपनी दुकान से बेचकर एक अच्छा
बिजनेस बना सकते हो।

0 टिप्पणियाँ