Ads Section

BHEL शेयर का संपूर्ण ज्ञान । भेल का शेयर क्यो बढ़ रहा है

 शेयर मार्केट में इतना ज्यादा कंपटीशन चलने के बाद भी कुछ ऐसे शेयर होते हैं जो आपको मालामाल कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले है जिसने मात्र 2 साल में 54 से 283 तक छलांग लगाई है।


भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का भविष्य

अब तक कंपनी का मार्केट कैप ₹92,553 करोड़ का है, और कंपनी पर कर्ज ₹5,485 करोड़ का है। अगर आप इस शेयर को खरीदने, बेचने या फिर होल्ड रखने की सोच रहे है, तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छी इन्वेस्टमेंट होगी, क्योंकि बताया जा रहा है अभी यह शेयर ₹310 तक जाएगा। दो साल पहले 28 अप्रैल 2022 को 53.8 रुपये था, जो अब 831.15 रुपये तक पहुंच चुका है।


शेयर की कीमत कितनी बढ़ेगी

BHEL के शेयर में एक साल में 2 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है, ऐसे में विश्लेषकों का कामना है थर्मल पावर ऑर्डर प्रवाह में बढोतरी के चलते इस स्टॉक को इतना ज्यादा लाभ मिल सका, और भविष्य में भी थर्मल पावर प्लांट के अधिक ऑर्डरों के कारण शेयर ऐसे ही उपर-नीचे होता रहेगा। इस शेयर ने 54 रुपये से 283 रुपये तक का सफर बहुत तेजी के साथ तय किया और शेयरहोल्डर्स पर पैसों की बारिश की है।


5 गुना प्रॉफिट मात्र 2 सालों में

BHEL Stock से मिल रहे लगातार मुनाफे से लोगों ने 5 गुना तक अपना पैसा बढ़ाया है। अप्रैल 2022 जहा इस शेयर की कीमत मात्र 53.8 रुपए थी आज यही शेयर 283 तक पहुंच चुका है। इतने अच्छे प्रॉफिट से इन्वेस्टर बहुत ज्यादा खुश है और इस शेर से होने वाले लाभ को इन्वेस्टर एक सुनहरा अवसर बता रहे हैं। इसी के चलते स्टॉक के इन्वेस्टर्स भी बढ़ाते हुए देखे जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ