Ads Section

आइसक्रीम का बिजनेस कैसे शुरू करें । कैसे कमाए आइसक्रीम के बिजनेस से लाखो

 दोस्तो गर्मियों का सीजन चल रहा है और अगर आप मुझसे पूछोगे की कौनसा बिजनेस सबसे अच्छा रहेगा तो मैं आपको आइस्क्रीम का बिजनेस ही बताऊंगा। आइस्क्रीम का एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप कम लागत में ज्यादा पैसा बना सकते हो, और कम समय में अपने आइस्क्रीम के बिजनेस को उचाइयो तक ले जा सकते हो। आज हम जानेंगे की आइस्क्रीम का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है और सीजन के हर महीने कैसे इस बिजनेस से लाखो कमा सकते है।



1. आइस्क्रीम बिजनेस का प्लान बनाए

• बिजनेस में होने वाली लागत से लेकर कमाई तक सभी को एक डायरी में लिख लो, ताकि आप अपनी कमाई के जरिए अपने बिजनेस को समझकर पैसा लगा सको।

• अपने आइस्क्रीम के बिजनेस के लिए आपको एक अच्छी जगह देखनी होगी जहा पर लोगो का आना-जाना रहता हो।

• अपने बजट को लिखो और उसी हिसाब से अपने बिजनेस में पैसा लगाओ।


2. बिजनेस के लिए लाइसेंस बनवाए

अपने बिजनेस का फूड लाइसेंस बनवाए और GST पंजीकरण जरूर करवाएं, ताकि आगे बिजनेस में इलीगल नोटिस ना आ पाए। फूड लाइसेंस और GST पंजीकरण करवाने के लिए स्थानीय अधिकारिकता से संपर्क करे।


3. बिजनेस को अच्छी मार्किट में बनाए

अगर आप अपने बिजनेस के लिए अच्छी जगह या मार्किट को चुनते हो तो शुरुआत दौर से ही आप आपने बिजनेस को आगे बड़ा सकते हो। जगह को चुनने का नतीजा यह होगा की अगर आप एक अच्छी जगह चुनते हो तो अच्छा बिजनेस चलेगा और अगर ऐसी जगह चुनते हो जहा कोई मार्किट नही है और लोगो का भी आना जाना कम ही रहता है तो इसी जगह पर इस बिजनेस को बिलकुल भी नहीं चलाया जा सकता।


4. आइस्क्रीम कहा से प्राप्त करे

यहां पर सबसे अच्छा ऑप्शन आपके लिए यही होगा कि आप खुद से आइसक्रीम तैयार करें। अगर आपके पास एक बड़ा कमरा है तो आप उसमें दो-तीन वर्करों को रखकर आइसक्रीम बनाने का काम शुरू कर सकते हैं और अगर ऐसा नहीं कर सकते तो थोक में भी आइसक्रीम खरीद सकते हो उसमें भी आपको अच्छा प्रॉफिट मिलेगा।


5. बिजनेस की मार्केटिंग करें

अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग करनी है बहुत जरूरी है क्योंकि मार्केटिंग से ही आपका बिजनेस आगे से बहुत आगे तक जा सकता है। मार्केटिंग का दो प्रकार से कर सकते हैं-

ऑनलाइन मार्केटिंग

ऑनलाइन मार्केटिंग में आप गूगल एड्स और फेसबुक एड्स लगवा कर अपने बिजनेस  को लोगो तक पहुंचा सकते हो।

ऑफलाइन मार्केटिंग

ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए आप अपने गांव या शहर में किसी भी लोकल न्यूज़पेपर में अपने बिजनेस की ऐड छिपवा सकते हैं।


6. अच्छी गुणवत्ता प्रदान करें

आप अपनी आइसक्रीम की क्वालिटी को बढ़ाकर अपने बिजनेस में अच्छी वैल्यू एड कर सकते हो, बनाई गई आइसक्रीम को अच्छे से डिजाइन देकर ग्राहकों को पेश करो ताकि उन्हें आइसक्रीम खाने और देखने दोनो में अच्छा लगे और बार-बार आपके पास आइसक्रीम खाने आए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ